Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारी सुरक्षा के बीच उप-चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई।
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीटों पर उप-चुनाव हो रहा है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद जहां आठ सीटें खाली हो गईं, वहीं सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से इस सीट पर उप-चुनाव हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में ये पहला चुनावी मुकाबला है। कांग्रेस ये उप-चुनाव नहीं लड़ रही है और उसने अपने सहयोगी दल समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। बीएसपी सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस के मुताबिक 34.35 लाख से अधिक मतदाता वोटिंग के पात्र हैं, इनमें से 15.88 लाख महिलाएं हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वोटिंग शाम पांच बचे तक चलेगी।
उप-चुनाव के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उसके बाद खैर और सीसामऊ में पांच-पांच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।