Firozabad: मोबाइल फोन निकालने के लिए कुएं में कूदे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला पोपी में कुएं में गिरे एक मोबाइल को निकालने की कोशिश के दौरान तीन युवकों की कथित तौर पर मीथेन गैस से मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब ध्रुव (25) अपने चचेरे भाई अजय (28) और दोस्त चंद्रवीर के साथ कुएं के किनारे बैठा था। पुलिस के अनुसार, उसी दौरान उसका मोबाइल फोन कुएं में गिर गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विशु राजा ने बताया कि ध्रुव मोबाइल निकालने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन जब वो आधे घंटे तक वापस नहीं आया तो अजय भी उसकी मदद के लिए कुएं में कूद गया। उन्होंने बताया कि जब दोनों वापस नहीं आए तो चंद्रवीर भी कुएं में उतर गया।

उन्होंने बताया कि तीनों के बाहर नहीं आने पर मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मौके पर क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद को भेजा। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नीचे उतारा गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ये कुआं इसी परिवार की पुश्तैनी जगह पर मौजूद है और तीनों युवकों की मौत संभवतः कुएं में मीथेन गैस के कारण हुई है।

एडीएम विशु राज ने कहा कि “तहसील थाना शिकोहाबाद का एक गांव है नगला पोपी वहां पर तीन युवक थे, इनका नाम है अजय, चंद्रवीर और ध्रुव, लगभग 22 साल, 24 साल, 26 साल ऐसे इनकी उम्र है, तो ये लोग वहीं गांव में एक कुआं हैं, एक खेत में जो इनके परिवार का ही खेत बताया जा रहा है। वहां पर खेत में बैठकर मोबाइल में ये लोग कुछ गेम वगैरह खेल रहे थे, तो वो मोबाइल गलती से कुएं में गिर गया.

कुएं में पानी नहीं था, तो उनमें से जो एक लड़का है वो सबसे पहले उतरा कुएं में, उसके बाद जब वो नहीं बाहर निकला, तो दूसरा उस कुएं में गया, बताया जा रहा है कि उस कुएं में मीथेन का रिसाव हो रहा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *