Farmani Naaz: यूट्यूब ने हटाया फरमानी नाज का ‘हर हर शंभू’ गाना

‘हर हर शंभू’ गाकर मशहूर हुईं फरमानी नाज इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जहां फरमानी नाज के इस गाने की दुनिया दीवानी हो रही है वहीं अब यूट्यूब ने इस फेमस यूट्यूबर का यह गाना ही हटा लिया है। एक मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज के इस भजन ‘हर हर शंभू’ ने हर तरफ शोर मचा रखा है, लेकिन अब इस खबर से उनके फैन्स हैरान जरूर हो सकते हैं। हालांकि, इसके पीछे एक बड़ी वजह है।

फरमानी नाज के इस गाने को लेकर यूट्यूब का बड़ा एक्शन

Farmani Naaz ‘हर हर शंभू’ के गाए इस भजन को लेकर लोगों में दीवानगी लगातार बढ़ रही थी। किसी ने फरमानी के इस भजन को अपने फोन का कॉलर ट्यून बनाया तो किसी ने रिंगर में इस म्यूजिक को सेट कर लिया। अपने इस गाने से रातों-रात फरमानी मशहूर हो गईं। हालांकि, इस गाने की वजह से उन्हें कट्टरपंथियों से धमकियां भी मिली, लेकिन इन सबसे उन्हें कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। फरमानी नाज के इस गाने को लेकर यूट्यूब ने जो एक्शन लिया है उसकी वजह है कॉपी यानी यह गाना उनका अपना यानी ऑरिजनल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *