Election: अलीगढ़ से लोकसभा के उम्मीदवार ने पहनी चप्पलों की माला

Election:  अलीगढ़ से ‘भ्रष्टाचार विरोधी सेना’ के लोकसभा उम्मीदवार केशव देव गौतम ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चप्पलों की माला पहनकर प्रचार किया और लोगों से चुनाव के दौरान उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचारी नेताओं को चप्पल से मारने के लिए अपना चुनाव चिन्ह चप्पल के रूप में चुना है ताकि लोग सीधे तो चप्पल नहीं मार सकते लेकिन चप्पल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर ऐसा करें। बता दें कि अलीगढ़ में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान होगा.

लोकसभा उम्मीदवार केशव देव गौतम का कहना है कि “यह हमारा चुनाव चिन्ह है 15 लोकसभा क्षेत्र से हम सांसद उम्मीदवार हूं और जो चुनाव आवंटन होते हैं उसमें हमने चुनाव चिन्ह चप्पल पसंद किया था और वही हमारी गारंटी वाली चप्पल है चुनाव चिन्ह के सहित। नारा हमारा यह है कि अली बाबा चालीस चोर भ्रष्टाचारी, दलबदलू, झंडा बैनर बदलकर पार्टियों में इधर से उधर खरीद फरोख्त होकर के अपने भ्रष्टाचार को दबाने और छिपाने के लिए जब ये शामिल हो जाते हैं तो ये पांच साल बाद कुर्ता बदलकर जनता में पहुंचते हैं। इसलिए अबकी हमने आम जनता के लिए, क्योंकि आम जनता इन अत्याचारी, दुराचारी, दल-बदलू घोटालेबाजों को सीधे चप्पल नहीं मार सकते। इसलिए हमने अपना चुनाव चिन्ह चप्पल पसंद किया और जनता के बीच जा रहा हूं कि अबकी बार आपके पास अवसर है कि चप्पल पर बटन दबाकर के इन भ्रष्टाचारी, अलीबाबा चालीस चोरों में चप्पर चार लगाएं और कम से कम चार लाख वोटों से अलीगढ़ से मुझे विजयी बनाकर पर्लियामेंट दिल्ली पहुंचे, जिससे इन भ्रष्टाचारियों पर चप्पल चार लग सके।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *