Election: भयानक गर्मी के बीच देश में आम चुनाव के छठे चरण की वोटिंग हो रही है, इसमें बुजुर्ग वोटर भी पूरे उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। घरवालों के साथ पहुंचे बुजुर्ग वोटिंग सेंटर पर व्हील चेयर की सुविधा से काफी खुश नजर आए।
इस बार चुनाव आयोग ने 85 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को होम वोटिंग की सुविधा दी है। इस सुविधा का फायदा उठाकर कई बुजुर्ग पहले ही घर बैठे वोट डाल चुके हैं। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि व्हीलचेयर जैसी व्यवस्थाएं यहां मौजूद हैं, हम आसानी से वोट दिला पा रहे हैं और कोई समस्या नहीं आ रही है। वोट डालने आए बुजुर्गों ने लोगों से घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की।
बुजुर्ग वोटरों का कहना है कि “मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा और प्रार्थना करना चाहूंगा कि वह अपने मत का दान अवश्य करें और समय से करलें क्योंकि थोड़ी देर बाद गर्मी बढ़ जाएगी। गर्मी में निकलना थोड़ा कष्टकारी होता तो उससे बचने के लिए जल्दी मतदान करना यही सभी से अपील है।