Cold Storage Collapse: कोल्ड स्टोर हादसे में सीएम योगी ने मुआवजे का किया एलान, राहत-बचाव कार्य जारी

Cold Storage Collapse: यूपी के संभल में एक कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ, इस हादसे मे अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है।

Cold Storage Collapse:

Cold Storage Collapse:

संभल में एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढहने से मलबा गिरा और इस मलबे में दबकर कई किसान और मजदूर घायल हो गए, अब तक छह लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का एलान कर दिया है, हादसे में मरने वालों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को ₹50-50 रुपए देने का एलान किया गया। योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि “महाराज जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार प्रदान करने के साथ सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। महाराज जी ने कमिश्नर एवं डीआईजी, मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Cold Storage Collapse: वहीं सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि “जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

Cold Storage Collapse:

बता दें कि संभल के चंदौसी में 16 मार्च को एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हादसा हुआ, जिससे कई लोग मलबे में दब गए, हालांकि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, कई किसान और मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तो अभी भी मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *