CM Yogi: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए अब नई पहल करने जा रही है, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार अब मोटो जीपी के माध्यम से भी निवेश आकर्षित करने की योजना पर कार्य कर रही है।
कुछ दिनों पहले ही योगी सरकार और मोटो जीपी के मध्य वर्ष 2025, 2026 और 2027 में ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध सर्किट में ग्रैंड प्रिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस के आयोजन को लेकर करार हुआ है। सीएम योगी के विजन अनुसार वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त इस मोटरसाइकिल रेस को प्रदेश में निवेश का भी माध्यम बनाने और देश-प्रदेश में ब्रांड यूपी को प्रमोट करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना पर काम करते हुए प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए बनी नोडल एजेंसी इन्वेस्ट यूपी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रही है।
इसके साथ ही 25 से 29 सितंबर के बीच नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो लेकर भी इन्वेस्ट यूपी ने तैयारी शुरू कर दी है जिसमें एआई सेंटर, डाटा सेंटर व नोएडा फिल्म सिटी समेत कई सेक्टर्स को शोकेस किया जाएगा।
इन्वेस्ट यूपी नोएडा में होने वाली रेस में प्रमोटर की भूमिका निभाएगी, ऐसे में देश-प्रदेश में रेस के प्रचार के साथ ब्रांड यूपी के प्रमोशन और अलग-अलग इंटरनेशनल वेन्यू पर भी इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज को तलाशने के लिए बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। कार्ययोजना के अनुसार, देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमोशनल इवेंट्स को ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसमें रेस के साथ ही ब्रांड यूपी को भी प्रमोट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, करार के अनुसार हर साल मोटो जीपी के किसी एक इंटरनेशनल वेन्यू पर बिजनेस कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा।
इसके जरिए ब्रांड यूपी को इंटरनेशनल लेवल पर प्रमोट करने, प्रदेश के निवेशपरक पॉलिसी के बारे में जागरूकता प्रसार करने और निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आयोजन के अंतर्गत मोटो जीपी, मोटो-2 व मोटो-3 के रूप में तीन प्रकार की रेस होती हैं और 5 महाद्वीपों में 20 ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन होता है। इस दौरान 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 60 डिग्री से ज्यादा लीन एंगल्स पर दौड़ रही सुपरबाइक्स पर दुनिया भर के टॉप 22 रेसर्स हिस्सा लेते हैं।