SHAHJAHANPUR: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बडा बयान।मंत्री बोले बीजेपी छोड़कर जाने बालों को पछताना पड़ेगा। बीजेपी छोडने बालों ने जल्द बाजी में ये फैसला लिया है। बीजेपी ने इन्हे सम्मान दिया और इनके कद को भी बढाया,इनके परिवार को भी साधा गया। बीजेपी छोड़ने बालों पर शायराना अंदाज में बोले मंत्री अच्छा सिल्ला दिया तूने मेरे प्यार का। उन्होने कहा ऐसे लोग लोकतंत्र को मजबूत नही करते बल्कि नुकसान पहुंचाते हैं। मंत्री ने कहा इन लोगों ने पांच साल तक सत्ता का पूरा लाभ उठाया है अब इन्हे ऐसा नही कहना चाहिये।शाहजहाँपुर,उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बडा बयान।मंत्री बोले बीजेपी छोड़कर जाने बालों को पछताना पड़ेगा। बीजेपी छोडने बालों ने जल्द बाजी में ये फैसला लिया है। बीजेपी ने इन्हे सम्मान दिया और इनके कद को भी बढाया,इनके परिवार को भी साधा गया।बीजेपी छोड़ने बालों पर शायराना अंदाज में बोले मंत्री अच्छा सिल्ला दिया तूने मेरे प्यार का। उन्होने कहा ऐसे लोग लोकतंत्र को मजबूत नही करते बल्कि नुकसान पहुंचाते हैं। मंत्री ने कहा इन लोगों ने पांच साल तक सत्ता का पूरा लाभ उठाया है अब इन्हे ऐसा नही कहना चाहिये।