गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा सीट पर डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत करने से पहले महामाया देवी मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की इस बार पहले से भी ज्यादा सीट आएंगी. क्योंकि अन्य किसी भी सरकार ने इतना रोजगार नही दिया जितना भाजपा ने दिया है. जाटों की नाराजगी के सवाल को लेकर उनका कहना है कि जाट कभी भी भाजपा से नाराज नही रहे जबसे राजनीति शुरू की है तब से ही चौधरी चरण सिंह हमारे आदर्श रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के भाजपा छोड़ने के सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि किसी के जाने से कोई फर्क नही पड़ता है. हम जाती धर्म की राजनीति नहीं करते बल्कि न्याय की राजनीति करते हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर पर बेहतरीन काम किया है. इतना ही नही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को एक ऊंचाई तक लेकर गए है. भाजपा से किसान कभी नाराज नही हो सकता क्योंकि चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि को किसान दिवस के रूप में भाजपा ने ही मनाया था.