Bagpat: शूटर दादी नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

Bagpat:  शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर शूटर दादी के अकांउट से बीती रात यह जानकारी दी गई। पोस्ट में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से उन्हें बेहतर उपचार दिलाने का अनुरोध किया गया है।

तोमर का उपचार कर रहे मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुश ओहरी ने बताया कि उनकी हालात खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 12 सितंबर को बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शूटर दादी प्रकाशी तोमर के सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकांउट पर जानाकारी देते हुए लिखा गया-“डॉक्टर के अनुसार आज हार्ट बीट कंट्रोल आई है, बीपी अभी कंट्रोल नही आया है, ब्लड मैं भी इन्फेक्शन आया है थोड़ा टाइम लगेगा!”

Bagpat:  Bagpat

इससे पहले शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- “माता जी कल तक बिलकुल ठीक थी, लेकिन आज अचानक इनको दिल की समस्या पैदा होने के कारण इन्हें CCU में एडमिट किया गया ! आप सभी की दुआओं की जरूरत है 🙏उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है की कृपया बेहतर उपचार के लिए अस्पताल को निर्देशित करें।

प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र में पिस्तौल थामी थी और दिल्ली में निशानेबाजी के मुकाबले में एक उप महानिरीक्षक को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. शूटर दादी को लेकर ‘सांड़ की आंख’ नाम से एक फिल्म भी बनी है. प्रकाशी तोमर की शादी जय सिंह से हुई थी और उनकी बेटी सीमा तोमर एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं. वहीं उनकी एक पोती रूबी, पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात हैं, जबकि उनकी दूसरी बेटी रेखा एक शूटर रह चुकी हैं. वह अपने परिवार के साथ जोहड़ी गांव में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *