Ayodhya: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर में लगे इंफ्रारेड आउटडोर हीटर

Ayodhya:  श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने की कोशिशों के तहत अयोध्या प्रशासन ने मंदिर के पास कई जगहों पर इंफ्रारेड आउटडोर हीटर लगाए हैं। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों को बड़ी संख्या में हीटर के आसपास इकट्ठा देखा गया, लोगों का कहना है कि ये हीटर गर्माहट बनाए रखने में मदद करता है।

सर्द मौसम में अयोध्या प्रशासन की तरफ से की गई इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं। श्रीराम लला का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक चलेगा।

अयोध्या कए निवासियों का कहना है कि “बहुत राहत है इससे और एट ए टाइम 10 से 15 लोगों को इससे गर्मी मिल पा रही है और बहुत ही अच्छी सुविधा सरकार के द्वारा की गई है। बहुत ही स्वाभाविक है, चिल्ड कोल्ड है और लोगों को ऊष्मा कहीं मिलेगी तो लोगों को सुखद प्रतीत होगा। अच्छा है, जो भी भक्त आएंगे, भगवान राम के, थोड़ी देर यहां खड़े होकर उनको राहत मिलेगी यहां पर।”

इसके साथ ही कहा कि “ऑब्वियस बात है, जब हजारों राम भक्त, करोड़ों राम भक्त अयोध्या में आ रहे हैं और 2019 से लेकर अभी तक आप देखिए सरकार के द्वारा ही राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ, 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम अपने गर्भ गृह में, अपने महल में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो सरकार का काम होता है कि जन सेवा करे, जनता के लिए कुछ करे और सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *