India: उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

India: उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनें देरी से चल रही है। सैटेलाइट इमेजरी से पता चला कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा थोड़ा कम हुआ है। हालांकि, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, बिहार, नई दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और असम के कुछ हिस्सों में ‘घना’ से ‘बहुत घना’ कोहरा छाया हुआ है।

भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें छह घंटे देरी से चल रही हैं। सुबह साढ़े पांच बजे, पटियाला, अमृतसर, अंबाला, हिसार, बीकानेर और पूर्णिया में विजिबिलिटी का लेवल 25 मीटर और चुरू, गंगानगर, झांसी, रांची, पारादीप और लखीमपुर में 50 मीटर रहा।

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम ऑब्जर्वेटरी में विजिबिलिटी 50 मीटर रही, हालांकि सुबह साढ़े आठ बजे इसमें थोड़ा सुधार आया और ये 350 मीटर हो गया। उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में सुबह-सुबह कोहरे के मौसम ने पिछले दो हफ्तो में सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुए है।

आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में ‘घना’ से ‘बहुत घना’ कोहरा और ‘ठंडे दिन’ से ‘गंभीर ठंडे दिन’ की हालात रहने की संभावना है। इसमें कहा गया कि ”पश्चिमोत्तर भारत में पांच दिनों तक शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की संभावना है।” मैदानी इलाकों में अगर न्यूनतम तापमान काफी हद तक गिर जाता है तो शीत लहर चलने के हालात बन जाते हैं। ‘गंभीर शीत लहर’ तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से 6.4 डिग्री से नीचे हो जाता है।

‘ठंडा दिन’ वो होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री कम होता है। ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा कम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *