Ayodhya: सीएम योगी ने अयोध्या में 50 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ‘डिजिटल टूरिस्ट ऐप’ और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट की भी शुरुआत की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम क्षेत्र और अयोध्या शहर में इलेक्ट्रिक-बस और इलेक्ट्रिक ऑटो, डिजिटल टूरिस्ट ऐप और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की गई है।

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, उन्होंने कहा कि 22 जनवरी की तारीख भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने की तारीख है और भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पुनर्स्थापित करने की भी पावन तारीख है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देशभर में रामराज्य की स्थापना का काम 2014 में शुरू हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्यावासियों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘देश और दुनिया के लोग चाहते हैं कि कब उन्हें अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां पर हमें प्रभु का आशीर्वाद मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अयोध्या को वैश्विक रूप से एक पहचान दिलानी है। सुबह ही अयोध्या से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। यह पूरे प्रदेश में 21 जनवरी तक चलेगा। हर देव मंदिर में 16 जनवरी से 22 जनवरी से अखंड रामायण का पाठ और राम संकीर्तन का आयोजन होगा।’22 जनवरी को जब प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से अयोध्या धाम में प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे होंगे, इस अवसर पर मेरी सभी से अपील है जो अयोध्या आने के इच्छुक हैं वो कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखें।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “प्रभू श्री राम 500 वर्षों के बाद अपने भव्य मंदिर में फिर से विराजमान हो करके, न केवल अयोध्या धाम में बल्कि, देश औैर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना का जो कार्य 2014 में प्रारंभ आरंभ हुआ था, इसे मूर्त रूप
प्रदान करते हुए, भविष्य की कामना के साथ भगवान राम हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *