Ayodhya: मर्यादा पुरुषोत्तम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पहले चरण का काम लगभग पूरा

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पहला चरण 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

आदित्यनाथ ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह के साथ हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अभी यहां पर जो प्रेजेंटेशन हुआ है 15 दिसंबर तक नया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार होगा। और जो भी तिथि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दी जाएगी, उसी के अनरूप न केवल एयरपोर्ट बल्कि अयोध्या के विकास कार्यों और न्यू अयोध्या जो प्रभु राम के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने के पूर्व सज करके एक नई अयोध्या के रूप में देश और दुनिया के सामने होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले अयोध्या में 178 एकड़ में बहुत छोटी हवाई पट्टी थी।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “अयोध्या का हवाई अड्डा भी सामान्य हवाई अड्डा नहीं बन रहा है। अयोध्या के हवाई अड्डे में अयोध्या के सांस्कृतिक क्षमता के कण-कण इस हवाई अड्डे में प्रलक्षित करने की हमारी कोशिश रही है। चाहे एयर साइड से हम देखे, चाहे सिटी साइड से देखे। जो नकासी का काम हुआ है, पत्थर का काम हुआ है। जिस तरीके से हवाई अड्डे का डिजाइन हुआ है। सिंधिया के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद एयरपोर्ट के दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

वहीं सिविल इंजीनियर का कहना है कि “अगर बात करें टर्मिनल बिल्डिंग की,फायर स्टेशन का और हमारे एसटीपी टैंक के लगभग 98 परसेंट तो हो गए हैं ये। और बस हमारे जो बाउंड्री वॉल जो है ये फेज वन का काम कंप्लीट कर चुके हैं। फेज टू का भी कम से कम 12 मीटर कंप्लीट कर चुके हैं और काम चल भी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *