Ayodhya: अयोध्या में जल्द तैयार होगा स्टेडियम, क्रिकेट और कई खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा

Ayodhya: उत्तर प्रदेश की पवित्र अयोध्या नगरी को जल्द नया उपहार मिलेगा। यहां क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने के कगार पर है, अधिकारियों ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।

क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि “यह डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकूल स्टेडियम है, यहां पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण सन 2006 से शुरुआत हुई इसकी, लेकिन बीच में कार्य बंद हो गया। बजट नहीं आवंटित हुआ, किंतु अब यह निर्माण कार्य सीएंडडीएस द्वारा 85 परसेंट पूरा कर लिया गया है। 15 परसेंट का कार्य बाकी है। पूरा होते ही, दो-तीन महीनों में ये खेल विभाग को हस्तगत हो जाएगा।”

स्टेडियम में नौ बैडमिंटन कोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक, एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी फील्ड और ओलंपिक के आकार का स्विमिंग पूल भी होगा, स्टेडियम में लगभग 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।

अयोध्या निवासियों का कहना है कि “स्टेडियम का निर्माण भी हो गया है। तो संभवत: अगले वर्ष से, जो तमाम आईपीएल वगैरह के मैच हैं, ये भी अब अयोध्या जी में होंगे। देश के तमाम सुप्रसिद्ध चेहरे जो क्रिकेट जगत के हैं, बैडमिंटन, वॉलीबॉल के हैं, हॉकी के हैं, ये सारे खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर के अब यहां भी संभव हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *