Ayodhya: विश्व हिंदू परिषद की नेपाल शाखा ने अयोध्या में तिलक समारोह का आयोजन किया, समारोह भगवान राम की शादी के लिए बारात आमंत्रित करने के लिए था। नेपाल के जनकपुर को माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है।
नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान राम और माता सीता के बीच प्रतीकात्मक विवाह तीन दशक से ज्यादा समय से हो रहा है। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की बारात को न्योता देते हुए खुशी जताई।
भगवान राम और सीता का प्रतीकात्मक विवाह नेपाल के जनकपुर में हर पांच साल में होता है। इस साल ये समारोह छह दिसंबर को होगा।
जनकपुर के मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि “हर पांच वर्ष पर जो शादी पिछले 30, 35 वर्षों से निमंत्रण होकर अयोध्या से यहां जनकपुर बारात आती है, इस बार भी आएगी और ये बारात 19 तारीख को जनकपुर पहुंचेगी उसी बात का निमंत्रण के लिए तिलकोत्सव के लिए हम लोग अयोध्या आए हैं।”