Ayodhya: उत्तर प्रदेश में अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रजा मुराद ने विभीषण का किरदार निभाया, वह अयोध्या की रामलीला में किरदार निभाने पर उत्साहित थे।
उन्होंने कहा कि ” अच्छा है ये वैसे तो मैं हमेशा खलनायक की भूमिका करता हूं, तो इस बार जो मैं किरदार कर रहा हूं वो बहुत ही सज्जन पुरुष का है, एक आदर्शवादी पुरुष का है जो अपने भाई को गलत रास्ते पर चलते हुए देखकर अपने भाई का साथ छोड़ देता है।”
इसके साथ ही कहा कि “नहीं हमने तो तभी की थी जब मंदिर की स्थापना हुई। तब हम कर ही रहे थे ये तभी आए थे, लेकिन ये पहली बार है कि मंदिर की स्थपना के बाद हम कर रहे हैं, एक अलग वलवला है दिल में।”