Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालु नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे, उन्होंने भगवान शिव पर जल चढ़ाया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं न कहा कि “व्यवस्था बहुत अच्छी है, इतनी भीड़ लग रही थी दूर से बहुत परेशानी होगी यहां पर, लेकिन भीड़ को बहुत अच्छे से कंट्रोल कर रहा है पुलिस प्रशासन, बहुत अच्छी व्यवस्था है। व्यवस्था पहले से बहुत अच्छी है, सुधार हो रहा है धीरे-धीरे व्यवस्थाएं साल दो साल में बहुत ही अच्छी होंगी यहां की, जिससे सारे श्रद्धालुओं को और सुविधा मिलेगी यहां पर।”