Ayodhya: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पांच लाख मंदिरों में विशेष पूजा होगी

Ayodhya: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी, रोशनी का त्योहार दिवाली बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, भगवान रामलला के सामने पूजन के लिए अक्षत (पूजा में इस्तेमाल होने वाला चावल) देशभर के मठों और मंदिरों में भेजा जाएगा। इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट विश्व परिषद के कार्यकर्ताओं की मदद लेगा।

चार नवंबर को देशभर से विश्व हिंदू परिषद के 200 कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचेंगे, जिन्हें पांच नवंबर को जन्मभूमि मार्ग स्थित ट्रस्ट कार्यालय से पूजा किया हुआ अक्षत सौंपा जाएगा।

Ayodhya:    Ayodhya:  

राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि “सारे भारतवर्ष के 100 स्थानों के 200 कार्यकर्ता (विश्व हिंदू परिषद) चार तारीख को अयोध्या आएंगे। पांच किलो अक्षत भरा जा सके, ऐसे पीतल के 100 कलश में पांच-पांच किलो भरा होगा और पांच तारीख को दोपहर सुग्रीव किला वाले दर्शन मार्ग पर इन कार्यकर्ताओं को वो अक्षत भरा हुआ कलश सौंपे जाएंगे। आपको भी वहां निमंत्रण भेजा गया है। सुग्रीव किला के पास जहां पुलिस चेकपोस्ट रहती है उससे पहले, आप सब एकत्र हों और उस दृश्य को आप देख सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *