Jammu-Kashmir: सेना ने पहली बार एलओसी के पास कमर्शियल पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया

Jammu-Kashmir: भारतीय सेना ने पहली बार पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कमर्शियल पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया है, इलाके में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुंछ ब्रिगेड की तरफ से गुलपुर गांव में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

एंडवेंचर स्पोर्ट्स के संचालन के लिए चार पेशेवर पैराग्लाइडरों को पुंछ लाया गया था। जैसे ही पैराग्लाइडर आसमान में उड़े और उतरे, उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हो गए।

आयोजकों का कहना है कि “पिछले साल हमने यहां पर जो है सफल ट्रायल किये थे, तो इस बार हम क्या चाह रहे हैं कि इस एरिया को हम क्यों न एक इंटरनेशनल मार्केट में टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा दें। तो इसमें हम ये चाह रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां के यूथ वो हैं, इस चीज में मतलब प्रतिभाग लें और मतलब उसमें प्रेजेंटेशन दें अपनी और इसे आने वाले टाइम में हमारे लिए जो है ये क्षेत्र है टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा करें।”

Jammu-Kashmir: Jammu-Kashmir: 

प्रतिभागी ने बताया कि “यहां पर आज पहली बार पैराग्लाइडिंग हुई है। मैं सबसे पहले तो आर्मी वालों का बहुत ज्यादा शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने इतनी बड़ी अपॉर्चुनिटी हमें दी है। मैं भी यहां पर आई हूं फॉर्म भरने के लिए और मैं चाहूंगी कि ऐसे ईवेंट्स होते रहे हैं, जिससे हमारे नौजवान जो हैं नशे की तरफ ज्यादा जा रहे हैं। अगर ऐसी एक्टिविटी होती रहेंगी तो हमारा इन एक्टिविटी की तरफ ज्यादा ध्यान जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *