Ayodhya: पैसा देकर वीआईपी दर्शन के झांसे में ना आएं श्रद्धालु- राम मंदिर ट्रस्ट

Ayodhya:  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आगाह किया है कि वे पैसा लेकर वीआईपी दर्शन या आरती में शामिल होने का झांसा देने वाले लोगों से सावधान रहें, ट्रस्ट को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही हैं कि भगवान राम की आरती में शामिल कराने के नाम पर कुछ लोग पैसा ले रहे हैं, इसकी वजह से ट्रस्ट को भी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिये लोगों को बताया है कि भगवान राम की आरती में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है, ट्रस्ट ने लोगों को पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि अगर वो भगवान राम के जल्दी दर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए।

ट्रस्ट ने साफ किया आरतियों में शामिल होने के पास राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट से लिए जा सकते हैं और इसके लिए श्रद्धालुओं सो कोई पैसा नहीं लिया जाता है। राम मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि “इधर कुछ शिकायतें आ रही थी कि लोग आरती के नाम पर या जन्मभूमि के दर्शन के नाम पर उगाही कर रहे थे। उसमें ट्रस्ट के ऊपर भी आरोप लग रहा था। हालांकि ट्रस्ट में ऐसे कोई आदमी नहीं जो ऐसे काम कर सके। लेकिन पुलिस के लोग या अन्य दलाल लोग लगे हुए थे जो पैसा लेकर दर्शन करा रहे थे और नाम बदनाम ट्रस्ट का हो रहा था।”

इसके साथ ही कहा कि “अपील की गई है कि कोई धन देकर के दर्शन ना करें, आराम से दर्शन हो रहे हैं, दर्शन के लिए तीन-तीन लाइनें लगी हुई हैं, अच्छा यह रहे है कि आप सामान ना लेकर आएं तो आपको दर्शन और सुगम होगा। जूता-चप्पल ना पहने हों मोबाइल, घड़ी आदि ना हो, तो हमने एक नई फास्ट ट्रैक लाइन हमने बनाई है उससे सीधे दर्शन करने चले जाएंगे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *