Ayodhya: राम नवमी से पहले अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिन की बैठक

Ayodhya: आने वाली रामनवमी के लिए अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में तैयारियां शुरू हो गई हैं, राम मंदिर ट्रस्ट समिति ने इस संबंध में दो दिवसीय बैठक की, लोगों की आवाजाही पर नजर रखने और मंदिर परिसर पर नजर रखने के लिए मंदिर में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, बैठक के अंतिम दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की गई।

बैठक में हुई चर्चा की जानकारी साझा करते हुए, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि “बैठक में, हमने खंभों पर लगाई जाने वाली मूर्तियों पर चर्चा की। उद्घाटन समारोह के लिए भूतल पर 70 खंभे तैयार किए गए थे। हमने इस बारे में भी बात की कि वहां कितने कारीगर हैं, लगभग 200 पत्थर के कारीगर हैं, हमने चर्चा की कि वह शेष काम कैसे करेंगे ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए परेशानी न हो, निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के जारी रहना चाहिए।”

इसके साथ ही कहा कि “समीक्षा के लिए मंदिर का ग्राउंड फ्लोर का लगभग जो प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हो चुकी थी उसके बाद जो 70 खंभों के बाद शेष खंभे बचते हैं उनमें मूर्तिकारी का काम किस क्रम में प्रारंभ हों, आए हुए कारीगर कितने हैं लगभग 200 पत्थरों के कारीगर उपस्थित हैं उनको किस तरह काम प्रारंभ करना है ताकि आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का कष्ट भी ना हो और दर्शन भी अबाध गति से चलता रहे और मंदिर का निर्माण कार्य भी चलता रहे। इस विषय पर चर्चा हुई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *