Ayodhya: अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, मैराथन में देश भर से तीन हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
मैराथन पूरे अयोध्या को कवर करते हुए 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और तीन किलोमीटर की दूरी आयोजित की गई थी, मैराथन का आयोजन जिला प्रशासन और क्रीड़ा भारती संस्था की ओर से किया गया था।
मैराथन के शुरू होने की जगह राम कथा पार्क में सुबह चार बजे से ही लोग जुटने लगे और मैराथन जिले के साकेत पेट्रोल पंप पर खत्म हुई, कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मैराथन में भाग लेने वाले केन्या निवासी ने बताया कि “मैं केन्या से हूं, यह पहली बार है जब मैं यहां आया हूं। यहां एक अच्छा अनुभव है, शहर बहुत अच्छा है, मैंने अभी तक मंदिर का दौरा नहीं किया है, मैं कल मंदिर जाऊंगा।”