Ayodhya: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हनुमानगढ़ी में संतों के साथ बैठक की है।
अयोध्या पहुंचे दुर्गा शंकर मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए, इसके बाद में उन्होंने संतों से वहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के तरीकों पर चर्चा की।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पीटीआई वीडियो से कहा, “माननीय मुख्यमंत्री जी ने चिंता किया था कि व्यवस्था और अच्छी कर सकते हैं। हर व्यक्ति जब वो हनुमानगढ़ी आए तो उसको दर्शन अच्छी तरह से हो जाए, भले ही आधा घंटे विलंभ हो। लेकिन दर्शन में कोई समस्या न हो, इसको लेकर प्रमुख सचीव के साथ बैठक थी। बैठक सार्थक हुई है विकास को लेकर।
हनुमानगढ़ी महंत राजू दास का कहना है कि “माननीय मुख्यमंत्री जी ने चिंता किया था कि व्यवस्था और अच्छी कर सकते हैं। हर व्यक्ति जब वो हनुमानगढ़ी आए तो उसको दर्शन अच्छी तरह से हो जाए, भले ही आधा घंटे विलंभ हो। लेकिन दर्शन में कोई समस्या न हो, इसको लेकर प्रमुख सचीव के साथ बैठक थी, बैठक सार्थक हुई है विकास को लेकर।”