Ayodhya: प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद लोगों के लिए राम मंदिर के द्वार खोलने के बाद पुलिस को इंतजाम बनाए रखने में काफी दिक्कत आ रही है। लोग घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भीड को काबू में करने के लिए बडे पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
फूलों और रोशनी से सजाए गए मंदिर के द्वार के बाहर श्रद्धालु जमकर सेल्फी ले रहे हैं, मंदिर परिसर के अंदर और बाहर जाते समय हर ओर “जय श्री राम” सुनाई दे रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। घने कोहरे और सर्द मौसम के बावजूद देश के अलग अलग इलाकों से बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, कई लोगों ने राम मंदिर जाने से पहले हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना की।
अयोध्या एडीजी का कहना है कि “दर्शन तो लगातार करा रहे हैं चूंकि संख्या लोगों की ज्यादा है। हम चाहते हैं कि लोग अपना धैर्य ना खोएं। हमारी बात माने, धैर्यपूर्वक इंतजार तो करना पडेगा। जब आगे वाले दर्शन पूरे कर लेंगे। इसके बाद पीछे वालों का दर्शन होंगे। सब लोगों को निश्चित क्रम में दर्शन होंगे। ”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “थोडी सी भीड़ ज्यादा है इसलिए थोडा रूक रुक कर जाएंगे। दो घंटे में सबका दर्शन हो रहा है। दर्शन के लिए दिक्कत नहीं आ रही है। प्रशासन हमें स्पोर्ट कर रहा है।”