Amethi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Amethi:  केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में आशा सम्मेलन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की 700 महिलाओं को सम्मानित किया, अच्छा कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी योजना के तहत पांच हजार रुपये, दो हजार रुपये और एक हजार रुपये के के चेक दिए गए, इस दौरान स्मृति ईरानी ने ऐलान किया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए फ्री में ले जाया जाएगा।

इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए दावा किया कि जब केंद्र में यूपीए सरकार थी और उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगी अखिलेश यादव की सरकार थी, तब कांग्रेस सांसद ने अमेठी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया, स्मृति ईरानी ने अमेठी में कहा कि अमेठी उनका (राहुल गांधी) परिवार है लेकिन उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियां कभी नहीं निभाईं। उन्होंने कहा कि “अमेठी के लोगों के समर्थन से नामदारों ने दिल्ली पर शासन किया, लेकिन उन्होंने अमेठी के बारे में नहीं सोचा, खासकर राहुल गांधी ने अमेठी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया।”

राहुल गांधी को लेकर स्मृति ईरानी की ये टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है जब ये कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पर अमेठी से फिर से चुनाव लड़ने का दबाव है, कांग्रेस नेता ये सीट 2019 में ईरानी से हार गए थे। बीजेनी ने इस सीट से स्मृति ईरानी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज अमेठी लोकसभा क्षेत्र वो क्षेत्र है जो नामदार और कामदार के काम के बीच का फर्क राष्ट्र के सम्मुख प्रस्तुत कर सकता है। पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था कि हम अमेठी में बदलाव की राजनीति करेंगे। जिसके चलते हमने एक लाख आठ हजार 62 परिवारों को पहली बार जीवन में घर मिला। दो लाख 30 हजार महिलाओं को जीवन में पहली बार गैस का सिलेंडर मिला मात्र पांच वर्षों में। तीन लाख 80 हजार किसानों को पहली बार अपनी बैंक के खातों में छह हजार रुपया मिला। लगभग साढ़े तीन लाख से ज्यादा परिवारों को नल से जल मिल रहा है। अमेठी में पहली बार मेडिकल कॉलेज स्थापित इन्हीं पांच वर्षों में हुआ। पहली बार डायलिसिस सेंटर का बनना, पासपोर्ट सेवा केंद्र का बनन।प्रश्न ये उठता है कि जब कामदार मोदी इन पांच वर्षों में अमेठी में इतना काम कर सकते थे, तो वो लोग जो सत्ता में थे वर्षों वर्ष तक, केंद्र में भी राज्यों में भी। उन्होंने जानबूझकर अमेठी में विकास को क्यों नहीं किया? विशेषकर वायनाड जाकर अमेठी की जनता को अपमानित करने का दुस्साहस क्यों किया?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *