Election 2024: देशभर में आचार संहिता के तहत राजनैतिक दलों के हटाए गए पोस्टर-बैनर

Election 2024: देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता या एमसीसी लागू हो गई। एमसीसी का मकसद चुनाव प्रचार, वोटिंग और काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाए रखना है, एमसीसी में ये भी सुनिश्चित किया जाता है कि सत्ताधारी पार्टी प्रशासनिक मशीनरी और सरकारी खजाने का दुरुपयोग न करे।

एमसीसी का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नगर निगम के कर्मचारियों ने सभी राजनैतिक दलों के बैनर-पोस्टर फाड़ डाले, शहर भर में संदेहास्पद गाड़ियों को रोककर जांच की गई, जबलपुर में नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। जिला प्रशासन की संपत्ति पर गैरकानूनी रूप से बने मकान-दुकान गिरा दिए गए।

राजनैतिक दलों के वादों वाले पोस्टरों, पैम्फलेट और बैनरों को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया, मुरादाबाद में भी नगर निगम की टीम ने सभी राजनैतिक दलों के फ्लेक्सी बैनर और प्रचार के दूसरे साधन हटाए।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनैतिक दलों के बैनर-पोस्टर उतार दिए गए थे, जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करता है, आचार संहिता लागू हो जाती है। आचार संहिता तब तक लागू रहती है, जब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती। चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीसी के तहत केंद्र और राज्यों में सत्ताधारी पार्टी को सुनिश्चित करना चाहिए कि वो प्रचार के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *