Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वॉन्टेड बदमाश पकड़ा गया, आरोपित सिधियावां गांव में चोरी करने के मकसद से गया था, जहां उसने घर में सो रहे विमलेश नाम के आदमी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और स्वाट टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, वहीं बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद थाना भाले सुल्तान शहीद इस्माराक इलाके के ग्राम टांडा के पास जंगल में छुप गया। इसके बाद पुलिस ने जंगल में तलाशी शुरू की, तो बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कर्रावाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वो पकड़ा गया, फिलहाल आरोपित का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर में चल रहा है, पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया है।
सीओ अतुल कुमार सिंह ने कहा कि “अमेठी में हुई हत्या से संबंधित अभियुक्त इस समय थाने भाले सुल्तान शहीद इस्माराक क्षेत्र के ग्राम टांडा के पास जंगल में छुपा है और कोई नई घटना कारित करने के प्रयास में है। इस सूचना पर थाना जगदीशपुर तथा थाने भाले सुल्तान शहीद इस्माराक तथा एसओजी जनपद अमेठी की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिसपर पुलिस की जवाबी कर्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई।”