Agra: कारीगर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर पीएम मोदी के लिए बना रहे हैं कलाकृति

Agra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताने के लिए आगरा के कारीगर एक खास कलाकृति तैयार कर रहे हैं। इस कलाकृति में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सैन्य अभियान का नाम उकेरा जा रहा है।

अदनान शेख, एक प्रमुख कलाकार, ने बताया, “हम पच्चेकारी के आर्टिस्ट हैं और इस समय प्रधानमंत्री मोदी की एक पोर्ट्रेट बना रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, जब पूरी दुनिया ने देखा कि प्रधानमंत्री ने किस तरह भारत को एक शक्तिशाली देश बना दिया, तो हम प्रभावित होकर इस कलाकृति को बनाने का निर्णय लिया। हम छह लोग इस काम में लगे हुए हैं, और सभी मुस्लिम परिवार से हैं।”

इसरार, एक और कलाकार, ने कहा, “यह डिज़ाइन हमने आर्किटेक्ट से तैयार करवाया है, जो ढाई बाई तीन फुट का है। 12 दिन से हम इसमें काम कर रहे हैं, और इसमें कई प्रकार के पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। ये पत्थर भारत के विभिन्न हिस्सों से लाए गए हैं, और कुछ पत्थर विदेश से भी मंगाए गए हैं।”

आगरा के पत्थर व्यापारी संघ का कहना है कि यह कलाकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की जाएगी। संघ के सदस्य चाहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मान्यता देने के रूप में इस कलाकृति को प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करने का अवसर मिले। इस कलाकृति की विशेषता यह है कि इसमें बेहतरीन पच्चेकारी का उपयोग किया जा रहा है, जो आगरा के कारीगरों की कला का शानदार उदाहरण है। कारीगरों का मानना है कि यह काम उनकी मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके आभार का प्रतीक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *