Accident: सहारनपुर में दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। हाल ही में ओवरस्पीड डंपरों की वजह से हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में आठ लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस ने हाईवे पर विशेष अभियान चलाया।
एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस ने ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अभियान के दौरान पिछले दो दिनों में 225 वाहनों के चालान काटे गए। हाईवे पर हर गुजरते तेज रफ्तार वाहन की चेकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है।
यातायात प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि ओवरस्पीड सड़क हादसों का बड़ा कारण बन रहा है, इसलिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।