Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम तेजी से चल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मंदिर बनाने का काम चल रहा है और इसके 31 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। उनके मुताबिक हर 15 दिन में मंदिर बनाने के काम की समीक्षा की जा रही है।
राम मंदिर बनाने के काम पर नजर रखने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट और भवन निर्माण समिति की बैठकें लगातार हो रही हैं। 22 जनवरी 2024 में होने वाली ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की तैयारियों के लिए हर 15 दिन में समिति की समीक्षा बैठक होती है।
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में दो दिन की बैठक हुई जिसमें मंदिर बनाने के काम की समीक्षा की गई। बता दे कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।
Ram Mandir: 
ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि “जो निर्माण कार्य चल रहा था उसके भूतल के निर्माण कार्य का पूरा होना दिसंबर तक निश्चित हो गया है, तो निश्चित हो जाना एक विषय होता है उस काम की बारीकी से समीक्षा करते हुए 31 दिसंबर तक सभी काम पूरा जाए। परिसर के अंदर जो बन रहे अन्य पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर है उसका काम हो। उसमें लगने वाले लॉकर हों, उसमें लगने वाले फर्नीचर हों, निर्माण होने वाली सड़कें हों, यूटिलिटी हों शौचालयों आदि का निर्माण हों इन सब विषयों की ये समीक्षा जिसकी तिथि पूर्णत: की 31 दिसंबर तय हो गई है। उसके लिए अब वो 15-15 दिनों में आकर के समीक्षा कर रहे हैं।”