New Delhi: पिता ने अपनी बेटी के लिए स्कूटी को मिनी-बुलेट में बदला

New Delhi: दिल्ली में गैराज चलाने वाले 34 साल के सैयद नूर आलम ने एक स्कूटी को गुलाबी रंग की बाइक में बदल दिया है, नूर आलम ने अपनी मॉडिफाइड मिनी बुलेट का नाम ‘पिंकी’ रखा है और अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पिंकी को खास तौर पर डिजाइन किया है।

उनकी बेटी अभी नाबालिग हैं लिहाजा वे बाइक या स्कूटी नहीं चला सकती। ऐसे में नूर आलम ने अपने दोस्त से एक पुरानी स्कूटी ली और उस पर काम करना शुरू कर दिया। नूर ने कहा कि उन्होंने मॉडल को विकसित करने में लगभग 70,000 रुपये खर्च किए और इसे पूरा करने में उन्हें लगभग आठ महीने लगे। स्कूटी से बाइक बना यह दोपहिया वाहन ट्रैफिक में चलाने के लिए नहीं है।

बता दें कि नूर अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इसी चैनल पर उन्होंने पिंकी को स्कूटी से बाइक बनाने की पूरी दास्तां बयां की थी। कबाड़ से जुगाड़ के जरिए पिंकी को विकसित करने की कला सबको खूब पसंद आ रही है।

सैयद नूर आलम ने बताया कि “मैं अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही उसे कुछ बनाना चाहता था। जब वह पांच साल की थी तो उसने बाइक में रुचि दिखाई, और जब वह लगभग छह-सात साल की थी तब हम रविवार को बाहर घूमने गए थे। तब उसने बाइक में और भी ज्यादा रुचि दिखाई। वह सुबह जल्दी उठ जाती थी। इसलिए मैंने फैसला किया कि चलो उसके लिए कुछ बनाया जाए और मैंने अपने दिमाग में एक डिज़ाइन सोचा। मैं एक छोटी सी बाइक बनाऊं जो बिना गियर वाली हो, हालांकि बाइक नहीं होती गियर-रहित, इसलिए मैंने एक स्कूटी को बाइक में बदलने के बारे में सोचा।”

New Delhi:  New Delhi:  

उन्होंने कहा कि “हम इसे बाहर नहीं ले जा सकते, हालांकि मैंने इसे बाहर निकालने की अनुमति के लिए आवेदन किया है, अगर यह मिल जाएगी तो हम देखेंगे। वैसे हम इसे बाहर निकालकर क्या करेंगे, यह बच्चों की बाइक है और कोई भी 18 साल का होने से पहले इसे चलाने का लाइसेंस नहीं ले सकता। तो यह केवल (ऑफ-रोड) ट्रैक के लिए है। सिर्फ मैं ही निकालता हूं वो भी इसलिए क्योंकि ये वायरल हो गया. इसलिए यह केवल ऑफ-रोड ट्रैक पर चलेगी, जिनमें से कई हरियाणा और दिल्ली में हैं या फिर स्थानीय गलियों में।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *