Delhi airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 जून से 114 उड़ानें तीन महीने तक रद्द

Delhi airport: दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालक डायल ने कहा कि रनवे के अपग्रेडेशन से जुड़े काम-काज की वजह से 15 जून से 114 उड़ानें तीन महीने तक रद्द रहेंगी, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के मुताबिक रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या कुल दैनिक उड़ानों का 7.5 प्रतिशत हैं।

रनवे आरडब्ल्यू 10/28 को बेहतर बनाने का कार्य अब 15 जून से 15 सितंबर तक किया जाएगा। रनवे पर विमानों की अधिक आवाजाही के कारण इस कार्य को मई में स्थगित कर दिया गया था।

रनवे को सीएटी-तीन के अनुरूप बनाने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को उन्नत किया जाएगा, जिससे कोहरे के मौसम में कम विजिबिलिटी में भी उड़ान संचालन संभव हो सकेगा।

देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर प्रतिदिन लगभग 1,450 उड़ानों की आवाजाही होती है।

आईजीआईए पर चार रनवे हैं – आरडब्ल्यू09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 11एल/29आर और आरडब्ल्यू 10/28 – और दो परिचालन टर्मिनल हैं – टी1 और टी3। टर्मिनल टी2 वर्तमान में रखरखाव कार्यों के लिए बंद है।

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने शुक्रवार को कहा कि आरडब्ल्यू 10/28 15 जून से तीन महीने के लिए चालू नहीं होगा।

जयपुरियार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “…हम उस रनवे को और बेहतर करना चाहते हैं ताकि हमें आने वाली किसी भी समस्या से निजात मिल सके, विशेषकर कोहरे के मौसम के दौरान।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *