Women T20: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर और वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
ये ग्लोबल टूर्नामेंट गुरुवार से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है। भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। उनके मुताबिक भले ही भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला काफी मुश्किल
होगा।
हरभजन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन है। उनके मुताबिक भले ही टूर्नामेंट दुबई में उप-महाद्वीप की पिचों पर खेला जा रहा हो और ऑस्ट्रेलियाई टीम को होम कंडीशन की तरह फायदा न मिले लेकिन वो कही भी खेले, उसे हराना बेहद मुश्किल है। हरभजन की आशंका पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 32 टी20 मैचों में भारत को 23 बार हराया है, जिसमें से सात में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की है।
हरभजन सिंह को श्रीलंकाई टीम में भी काफी काबिलियत दिखाई देती है, श्रीलंका की टीम ने हाल ही में एशिया कप फाइनल में भारत को हराया था। इस जीत में चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा का अहम रोल रहा।
हरभजन का मानना है कि अगर भारतीय टीम ने मैदान पर बढ़िया ओवरऑल खेल दिखाया तो वो टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। उनके मुताबिक भारतीय टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। उनका कहना है कि कप्तान हरमन और स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में हैं जबकि दीप्ति शर्मा शानदार स्पिनर हैं।
हरभजन का मानना है कि भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों को दबाव को दरकिनार करते हुए मैदान पर अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाना चाहिए। उनके मुताबिक खिताबी जीत हासिल करने के लिए टीम को एक यूनिट की तरह खेलना होगा, महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को करेगा।