T20 WC: वुमेंस T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर के हिस्से के तौर आईसीसी ट्रॉफी मुंबई पहुंची, इस मौके पर मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में खास कार्यक्रम हुआ, पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना एडुल्जी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थीं।
एडुल्जी ने अपने भाषण में बताया कि उन्हें क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट भाता है। उन्होंने कहा कि खुद को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की ही होती है, डायना एडुल्जी ने कहा कि अगर उनके वक्त में टी20 क्रिकेट होता तो वो उन्हें ज्यादा पसंद आता क्योंकि उन्हें गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में मजा आता था।
महिलाओं का टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप तीन अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलेंगी। 18 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 23 मैच खेले जाएंगे। 20 लीग मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और शारजाह में होंगेे। फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा कि “टी20 क्रिकेट, अगर उस वक्त होता तो मैं इसका आनंद लेता क्योंकि ये मेरा खेल था। मुझे गेंद को मैदान से बाहर मारना बहुत पसंद था। इसलिए मैंने खुद को इस तरह बनाया, आपको इसे अपने ऊपर लेना होता है। किसी को प्रैक्टिस कराने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं होती। आपको खुद बाहर जाकर देखना होगा कि आप कहां प्रैक्टिस कर सकते हैं।”