T20 players: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने नई दिल्ली में आयोजित शानदार समारोह में दिल्ली प्रीमियर लीग की ट्रॉफी से पर्दा हटाया, सहवाग ने लीग को उभरते क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का एक मंच बताया
लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस हैं। ऋषभ पंत इस लीग में अगर अपनी उपलब्धता के आधार पर कुछ मैच खेलने में कामयाब रहे तो वे सबसे बड़ा आकर्षण होंगे। इसमें शामिल बाकी बड़े नामों में इशांत शर्मा, हर्षित राणा, नवदीप सैनी और आयुष बडोनी है।
लीग के लिए खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है, इसमें मार्की ए ग्रुप में हर खिलाड़ी का वेतन 10 लाख रुपये होगा, विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार राशि मिलेगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि “दिल्ली प्रीमियर लीग स्टार्ट हो रही है अलग तो कुछ नहीं होगा। टी-20 फॉर्मेट हो जो हम सब देख रहे है। आईपीएल का जो फॉर्मेट है वो सेम फॉर्मेट हो लेकिन एक चीज है कि मौका मिलेगा बच्चों को खेलने के लिए, जो बच्चे कंप्लेन करते थे कि मेरा 16, 19 या 23 में सलेक्शन नहीं हुआ अब उनके पास एक मौका है।
इसके साथ ही उनका कहना है कि अब आप दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलिए और रन बनाइए, आगे फर्स्ट क्लास करने का मौका मिलेगा। फिर आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। तो आज के जमाने में ये जरूरी है कि हर स्टेट की अपनी लीग हो और आगे आए क्योंकि टैलैंट पूल होना बहुत जरूरी है स्टेट के लिए और कंट्री के लिए भी।”