Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 10 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी, इस दौरान वह चालू वित्तीय साल के बजट से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा करेंगी।
सूत्रों ने बताया कि बजट के बाद होने वाली बैठक 10 अगस्त को तय की गई है। इसमें वित्त मंत्री आरबीआई के निदेशक मंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगी। वह इस दौरान राजकोषीय मजबूती के साथ बजट 2024-25 से जुड़े ऐलानों का जिक्र करेंगी, वित्त मंत्री के बजट के बाद आरबीआई निदेशक मंडल को संबोधित करने की परंपरा पुरानी है।
लोकसभा में 23 जुलाई को चालू वित्तीय साल का बजट पेश करते हुए सीतारामन ने कहा था कि 2024-25 के लिए उधारी के अलावा कुल प्राप्तियां 32.07 लाख करोड़ रुपये और कुल व्यय 48.21 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
उन्होंने कहा था कि शुद्ध कर प्राप्तियां 25.83 लाख करोड़ रुपये रहने का, जबकि राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्तीय साल 2024-25 के दौरान शेयरों के जरिये सकल बाजार उधारी 14.01 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध बाजार उधारी 11.63 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।