T20 Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने पल्लेकेले में बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपनी पहली टी-20 सीरीज जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
पल्लेकेले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलताएं मिलीं।
भारत की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई, इस कारण टीम को आठ ओवर में 78 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। 6.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने नौ बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।