Sports: भारत की पहली महिला पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक को एशियाई पैरालंपिक कमेटी (एपीसी) ने दक्षिण एशिया का सब-रीजन प्रतिनिधि बनाया है। एपीसी की 34वीं एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी है, पैरा-स्पोर्ट्स में सभी जेंडर के बीच समानता और एथलीट-सेंट्रिक लीडरशिप के लिए ये अहम कदम है, दीपा तुरंत अपना पदभार संभालेंगी।
मीडिया रिलीज के मुताबिक भारत की पूर्व पैरालंपिक कमेटी प्रमुख के अपॉइंटमेंट से एपीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई है, बोर्ड के इतिहास में महिला प्रतिनिधियों की ये सबसे ज्यादा संख्या है।
एपीसी के अध्यक्ष माजिद रशीद ने कहा, “हमारे कार्यकारी बोर्ड की बैठकों में ज्यादा महिलाओं की मौजूदगी बहुत सकारात्मक कदम है, खासकर तब जब एक आवाज डॉ. दीपा मलिक के अनुभव, कौशल और बुद्धिमत्ता वाली किसी महिला की हो।” मलिक की भूमिका दक्षिण एशियाई देशों को लीड करने और पूरे रीजन में पैरा-खेलों के डेवलपमेंट और प्रमोशन की वकालत करने में होगी।