Ranchi: इटली की महिला हॉकी टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह झारखंड की राजधानी रांची पहुंची।झारखंड के पारंपरिक लोकनृत्य और ढोल नगाड़े के साथ मेहमान टीम का स्वागत किया गया।
इटली की महिला हॉकी टीम की कप्तान सारा पुग्लिसी ने बताया कि टीम की सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए कुछ महीनों तक एक साथ तैयारी की है, उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए क्वॉलीफायर टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा।
पुग्लिसी ने कहा कि अगर उनकी टीम रांची से पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने में कामयाब होती हैं तो सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठेंगी, उनके मुताबिक वो लम्हा हर खिलाड़ी के लिए सपना सच होने जैसा होगा। इटली महिला हॉकी टीम के हेड कोच आंद्रेस मोंडो ने रांची पहुंचने पर टीम के शानदार स्वागत पर खुशी जताई।
मोंडो ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम की खिलाड़ियों से कहा है कि वे एक वक्त सिर्फ एक ही मैच के बारे में सोचें, उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि क्वॉलीफायर मुकाबलों में जीत हासिल करना आसान नहीं है लेकिन ‘कुछ भी मुमकिन है’ की सोच के साथ खेलने से कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
इटली की महिला टीम एफआईएच रैंकिंग में 19वें नंबर पर है, ओलंपिक क्वॉलीफायर टूर्नामेंट में उसे पूल बी में रखा गया है, इटली का मुकाबला 14 जनवरी को अमेरिका से होगा। इसके बाद वो 16 जनवरी को मेजबान भारत के खिलाफ अपना आखिरी पूल मैच खेलेगी।