Paralympics: भारत का पैरालंपिक दल दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना हुआ, जहां खिलाड़ी फ्रांस की राजधानी में होने वाले पैरा खेलों में हिस्सा लेंगे। ये खेल 28 अगस्त से शुरू होकर आठ सितंबर तक चलेंगे, भारतीय टीम का लक्ष्य टोक्यो में हासिल किए गए 19 मेडलों की संख्या को बढ़ाना है, इसके साथ ही टॉप 20 देशों में जगह बनाकर 25 मेडलों की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना है।
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि हमने जो काम किया है मानननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने जो सहायता दी है 50 खिलाड़ी हमारे टॉप स्कीम के जा रहे हैं। 16 खिलाड़ी हमारे पैरा गेम्स हुए उनके जा रहे हैं और बहुत से खिलाड़ी जा रहे हैं, काफी खिलाड़ी हमने सीएसआर के थ्रू, स्पॉन्सरशिप के थ्रू हेल्प की है। उनकी तीन साल की जो ट्रेनिंग है वो ट्रेनिंग देखते हुए मैं कह रहा हूं कि हम 25 से ज्यादा मेडल जीतेंगे और जो मेडल टैली है उसमें टॉप 20 देशों में आपको इंडिया नजर आएगा।”
2020 में टोक्यो एडिशन में देश के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट और पैरालंपिक में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी भी अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, भारत ने पेरिस पैरालंपिक्स के लिए 84 सदस्यीय टीम भेजी है, जो कि देश की ओर से भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी टीम है।