Mumbai: श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘800’ का प्रीमियर

Mumbai: क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की जिंदगी पर बनी फिल्म “800” के प्रीमियर में शामिल हुए। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुथैया मुरलीधरन को मुरली सर कहकर संबोधित किया। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे मुरलीधरन ने अपने पूरे करियर में उन्हें कई बार परेशान किया था। सहवाग ने दूसरे क्रिकेटरों से भी फिल्म देखने और मुश्किल परिस्थितियों से बहादुरी से निपटने के तरीके सीखने का अनुरोध किया।

टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी मुरलीधरन की तारीफ करते हुए उन्हें महान इंसान बताया। हरभजन ने प्रतिबंध के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के उनके साहस की भी सराहना की। उन्होंने ये भी कहा कि मुरलीधरन के कारण ही वे क्रिकेट खेल पाए। दूसरी ओर मुरलीधरन भी खुद पर बनी फिल्म से प्रभावित दिखे। उन्होंने फिल्म को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। उनके मुताबिक फिल्म ‘800’ मैदान और मैदान के बाहर क्रिकेटरों की जिंदगी के बारे में बताने में कामयाब रही।

Mumbai:    Mumbai: 

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म को लेकर कहा कि “यह एक शानदार फिल्म है। मुरली सर ने मुझे कई बार आउट किया, वो यादें वापस आईं और मैं फिल्म के दौरान बहुत रोया। स्टोरी बहुत शानदार है। हम लोगों को बहुत देखने को मिलता है कि फिजीकल प्रॉब्लम हैं, वो हैंडल करना आसान होता है, लेकिन मेंटली प्रॉब्लम हैंडल करना अगर कोई हैं तो ब्यूटीफुल मैसेज है इस मूवी से कि मुरली सर ने कितनी स्ट्रगल की मेंटली। वो मेंटली देखकर बहुत मजा आया, जितने क्रिकेटर लोग देखेंगे, वो समझ सकते हैं। उनके लिए ये एक लेसन भी है कि जब कभी भी, जो भी प्रॉब्लम हो उसको सॉर्टआउट करने का बड़ा दिल होना चाहिए, मुरली सर
जैसा।”

इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने बताया कि “मैं अपने बारे में नहीं बता सकता, लेकिन फिल्म शानदार है। ये सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है। मैं बता नहीं सकता कि हमें उस वक्त किस भावना से गुजरना पड़ा था जब हमने सोचा था कि हम दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *