‘मैजिक क्यूब’ दुनिया की एक ऐसी पहेली जो आपके दिमाग को करेगी तेज़, जानिए कैसे

मैजिक क्यूब दुनिया की एक ऐसी पहेली
अगर दिमागी कसरत करनी है तो सुलझाएं दुनिया की सबसे मुश्किल पहेली

रूबिक्स क्यूब या मैजिक क्यूब दुनिया की एक ऐसी मुश्किल पहेली है। जिसे सुलझाने में सिर्फ दिमाग ही नहीं उलझता है बल्कि इसे सुलझाने में अच्छी-खासी दिमागी कसरत भी करनी पड़ती है। जी हां रूबिक्स क्यूब दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला खिलौना है। जो लगभग पचास सालों से पॉप संस्कृति का मुख्य आधार भी रहा है। लेकिन क्या आप जानते है कि रूबिक्स क्यूब 1970 के दशक के बाद से अब तक का सबसे स्थायी और लोकप्रिय खिलौनों में से एक क्यों बना हुआ है। तो आइए जानते है इसके पीछे का कारण….

क्या है मैजिक क्यूब या रूबिक्स क्यूब
रूबिक्स क्यूब या मैजिक क्यूब एक 3D पज़ल गेम है. यह क्यूब या घन के आकार का एक गेम होता है, जिसमें 6 भाग होते हैं और हर भाग 6 अलग रंगों के क्यूब के टुकड़ों से बना होता है. प्रारंभ में सभी भाग अलग-अलग रंगों के पैटर्न में अव्यवस्थित रहते हैं, उनमें दिमागी कसरत द्वारा रंगों का संयोजन इस तरह करना होता है कि सभी भाग एक रंग के हो जायें.

एनरो रुबिक ने किया रूबिक्स क्यूब का अविष्कार
रूबिक्स क्यूब का अविष्कार एक खिलौने के तौर पर नहीं किया गया था बल्कि आसान और रुचिकर तरीके से 3-Dimensional geometry समझाना से था। जिसका अविष्कार 1974 में हंगरी के बुडापोस्ट में रहने वाले आर्किटेक्चर के प्रोफ़ेसर एनरो रुबिक ने इसी उद्देश्य से किया था। दरअसल रूबिक ने पहली बार इस चल, घुमा खिलौने को प्रतिष्ठित रंगों पीला, लाल, नीला, सफेद, नारंगी और हरा में चित्रित लकड़ी का उपयोग करके डिजाइन किया था। लेकिन जब एनरो रुबिक ने इसे पहली बार घुमाया, तब उन्हें समझ आया कि उन्होंने एक पजल का निर्माण कर दिया है, क्योंकि इसे वापस अपनी जगह ज़माने में वे खुद ही चकरा गए थे। उन्हें क्यूब के सभी हिस्सों को एक रंग में ज़माने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी हालांकि एक माह मशक्कत करने के बाद एनरो रुबिक की गुत्थी सुलझाने में कामयाब हुए थे।

रूबिक्स क्यूब का मिला नाम
एनरो रुबिक ने इसे मैजिक क्यूब का नाम दिया था। हंगेरियन भाषा में इसे ‘बुवोस कोका’ कहा जाता है। लेकिन टॉम क्रेमर द्वारा सबसे पहले मैजिक क्यूब के वितरण के अधिकार ‘Ideal Toy Corporation’ को दिए गये। ‘Ideal Toy Corporation’ इस खिलौने को नये नाम के साथ बाज़ार में उतारना चाहती थी। इसलिए इसका फिर से नामकरण कर इसे नया नाम रूबिक्स क्यूब दिया गया।

एंजेल अल्वाराडो के नाम रिकॉर्ड्स
रूबिक्स क्यूब दुनिया की सबसे मुश्किल पहेलियों में से एक है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये मिनटों का खेल है। हाल ही में कोलंबिया के 19 साल के एंजेल अल्वाराडो ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन रूबिक्स क्यूब्स को सिर्फ 4 मिनट 31 सेकेंड में हवा में उछालकर सॉल्व कर दिखाया। इस कारनामे से उन्होंने गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था। एंजेल ने मई 2021 में 4 मिनट 52.43 सेकंड में यह रिकॉर्ड बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *