IPL 2025: IPL में गुजरात टाइटंस (GT) ने वानखेडे स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को तीन विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से डकवर्थ एंड लुइस मैथड से GT को 20 ओवर में 147 का लक्ष्य मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई इंडियंस (MI) आठ विकेट पर 155 रन बनाए। इसके जवाब में, GT ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ली।
कप्तान शुभमन गिल 46 गेंदों में 43 रन बनाकर GT की ओर से टॉप स्कोरर रहे। MI की तरफ से जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट चटकाए। मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स ने 35 गेंदों में 53 और सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 35 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉर्बिन बॉश ने अंत में MI के लिए 22 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर GT के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए। इस जीत के बाद GT अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है जबकि MI चौथे स्थान पर खिसक गई है।