IPL 2025: GT के खिलाफ हार में चाहर को उतारने के पांड्या के फैसले पर MI प्रशंसकों ने सवाल उठाए

IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) के प्रशंसक मुंबई इंडियंस (MI) पर अपनी टीम की तीन विकेट की जीत से बहुत खुश थे। इस मैच में DLS पद्धति का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से मैच के अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी। घरेलू टीम के प्रशंसकों ने कप्तान हार्दिक पांड्या के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को अंतिम ओवर देने के फैसले पर सवाल उठाए, जो छह गेंदों पर 15 रन का बचाव करने में नाकाम रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। जवाब में GT ने दो बार बारिश की वजह से मैच रुकने के बाद मैच की अंतिम गेंद पर संशोधित लक्ष्य 147 रन हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल GT की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे, जिन्होंने 46 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए MI के लिए दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, विल जैक्स ने 35 गेंदों में 53 रन बनाकर घरेलू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और सूर्यकुमार यादव (24 गेंदों में 35 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में 27 रन बनाकर MI की पारी को अंत तक संभाला। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर GT के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *