IPL 2025: पिछले महीने जसप्रीत बुमराह के शामिल होने से मुंबई इंडियंस (MI) उत्साहित थी, उसी तरह गुजरात टाइटंस (GT) उम्मीद लगाए होगी कि कागिसो रबाडा की वापसी से उनके पहले से ही ताकतवर गेंदबाजी आक्रमण में और ज्यादा मजबूती आएगी और वो मुंबई इंडियंस (MI) की दमदार बल्लेबाजी क्रम का डटकर मुकाबला कर सकेगी। गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों ने दमखम दिखाया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटककर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।
वहीं मोहम्मद सिराज भी पावरप्ले के दौरान बेहतरीन अंदाज में दिख रहे हैं। ऐसे में अगर कागिसो रबाडा और राशिद खान इन दोनों गेंदबाजों का साथ बखूबी निभाते हैं तो मुंबई इंडियंस (MI) की मुश्किलें घरेलू मैदान पर बढ़ सकती हैं। गुजरात टाइटंस (GT) की सबसे बड़ी ताकत उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों बी. साई सुदर्शन, जोस बटलर और कप्तान शुभमन गिल की तिकड़ी रही है।
इसने लीग के मौजूदा सीजन में अपना दबदबा कायम रखा है और टाइटंस (GT) के लिए कई जीतें तय की हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाज भी आग उगल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को 117 रन पर समेट कर अपनी काबिलियत का अहसास करा दिया था। MI के गेंदबाज अगर GT के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सस्ते में वापस पवेलियन भेज देते हैं तो ये उसकी प्ले-ऑफ की तैयारी की झलक होगी। हालांकि अब तक कोई भी टीम मुंबई के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने में नाकाम रही है। मुंबई और गुजरात IPL के मौजूदा सीजन में सबसे बेहतरीन टीमें साबित हुई हैं। ऐसे में इनकी भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार है।