IPL 2025: उनादकट ने माना कि SRH ने खराब फील्डिंग से GT को फायदा पहुंचाया

IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में GT की ओर से कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया।

GT ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ जोस बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रनों की तेज़ पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 48 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। SRH की फील्डिंग इस दौरान बेहद कमजोर रही – उन्होंने तीन अहम कैच टपकाए, जिससे GT के बल्लेबाजों को अपने स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद मिली।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में SRH के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने भी इस बात को स्वीकार किया कि खराब फील्डिंग ही हार की सबसे बड़ी वजह रही। उन्होंने कहा, “हमने आज रात अच्छी फील्डिंग नहीं की। कुछ कैच छूटने से हमें 15-20 रन अतिरिक्त गंवाने पड़े। हमने अंत में उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मौके चूकना दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा फर्क था।”

224 रन के जवाब में SRH की शुरुआत धीमी रही। हालांकि, ओपनर अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन दूसरी ओर से साझेदारों का साथ न मिलना टीम के लिए घातक साबित हुआ। राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम जैसे सीनियर बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाज़ी में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए और SRH की रनगति पर लगाम लगाई। इस स्पेल की बदौलत वे सीज़न की पर्पल कैप दोबारा हासिल करने में सफल रहे – अब उनके नाम 19 विकेट हैं, जो इस सीज़न में सबसे ज़्यादा हैं। उनके अलावा राशिद खान और साई किशोर ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए SRH के बल्लेबाज़ों को दबाव में रखा। SRH 6 विकेट खोकर सिर्फ 186 रन ही बना सकी और 38 रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ GT ने न सिर्फ अंक तालिका में अहम दो अंक जोड़े, बल्कि अपनी टीम की लय और आत्मविश्वास भी वापस पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *