IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 39 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा, और इस हार पर टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने ईमानदारी से अपनी राय रखी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रावो ने माना कि टीम की हार की एक बड़ी वजह पावरप्ले में मिली खराब शुरुआत रही। “दुर्भाग्य से हमें पावरप्ले में वो शुरुआत नहीं मिली जो हम चाहते थे।”
ब्रावो ने बताया कि शुरुआत में ही टीम को झटके लग गए थे, जिससे रन गति पर असर पड़ा और बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। उन्होंने कहा कि गुजरात के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की और रन गति को पूरी तरह से बांध दिया। “फिर उन्होंने बीच में हमें धीमा कर दिया। जाहिर है, हमने अंत में गलती की,” ब्रावो ने स्वीकार करते हुए कहा कि फिनिशिंग के दौरान भी टीम ने मौके गंवाए, जिससे वे लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सके।
KKR की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह लड़खड़ा गई थी, और प्रमुख बल्लेबाजों से उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं मिला। गुजरात टाइटंस की योजनाबद्ध गेंदबाजी और कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ हो रही है, जिसने KKR को बांधकर रखा। ब्रावो ने यह भी संकेत दिया कि टीम इस हार से सबक लेकर आगे के मैचों में सुधार करेगी। उन्होंने कहा, “यह एक लंबा टूर्नामेंट है और हर मैच से सीख मिलती है। हमें अपनी गलतियों पर काम करना होगा और वापसी करनी होगी।”
Awesome https://is.gd/tpjNyL