IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम टीम के प्लेइंग इलेवन में नहीं है। कयास लग रहे थे कि उन्हें चोट लगी है, जिसे प्रबंधन नहीं बता रहा है। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को आरसीबी के साथ मैच में चोट लगी थी। तमाम कयासों के बावजूद GT और DC के मुकाबले से पहले वे नेट्स पर बिल्कुल असहज नहीं दिखे। उन्हें पसीना बहाते देख चोट की आशंका धूमिल पड़ गई।
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने अभिषेक पोरेल की जम कर तारीफ की और उन्हें टीम के लिए बेशकीमती बताया। खराब फॉर्म में चल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है। खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें आगे खेलने का मौका दिया जा सकता है।
DC और GT के बीच 19 अप्रैल, यानी आज दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होगा। दोनों टीम की प्रतिस्पर्धा अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने की होगी। फिलहाल DC शीर्ष पर और GT उससे एक पायदान नीचे है।