IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के दासुन शनाका को चुना है।
फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग करते समय कमर में चोट लग गई थी और वे 12 अप्रैल को घर लौट आए थे। उन्होंने इस सत्र में जीटी के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “गुजरात टाइटंस (जीटी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी मैचों के लिए चोटिल ग्लेन फिलिप्स के स्थान पर श्रीलंका के दासुन शनाका को चुना है।”
वह इससे पहले 2023 में जीटी का हिस्सा थे और उन्होंने तीन मैच खेले थे। वहीं शनाका ने श्रीलंका के लिए 102 टी20 में 1456 रन बनाए हैं और 33 T20 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 71 वनडे और छह टेस्ट भी खेले हैं।
श्रीलंकाई ऑलराउंडर 75 लाख रुपये में जीटी से जुड़ेंगे।